( Bhool bhulaiya 2 Box Office Collection in Hindi )आखिरकार हिट हो गई बॉलीवुड की यह फिल्म । इस साल बॉलीवुड की तमाम बड़े बड़े हस्तियों की फिल्म भी फ्लॉप हो गई ।
इस साल सिनेमा में बॉलीवुड का जादू नहीं चल पाया । Bhool bhulaiya 2 इतनी सब मुश्किलों के बाद भी बॉक्स ऑफिस में धूम मचा दी है ।

जी हां आपने सही सुना जब से फरवरी में गंगूबाई काठियावाड़ी के बाद सिनेमा घर में हिट मूवी हुई है तो वह है भूल भुलैया 2 इससे पहले सभी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आधा ही हुआ था।
भूल भुलैया 2 में भी दूसरे दिन का भी बढ़िया कलेक्शन किया है कार्तिक आर्यन और Kiara Advani ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं यह फिल्म 2022 के सबसे बड़ी ओपनिंग कलेक्शन फिल्म रही है वाकई में कार्तिक आर्यन ने बहुत बढ़िया परफॉर्म किया है जिससे उनके Fans और मूवीस को देखने वाले लोग काफी तारीफ कर रहे हैं ।
#BhoolBhulaiyaa2 hits the ball out of the park on Day 2… Biz jumps across #India… Wins over youngistaan *and* families, metros *and* mass pockets… Eyes ₹ 55 cr [+/-] weekend, strong chance of going past ₹ 💯 cr… Fri 14.11 cr, Sat 18.34 cr. Total: ₹ 32.45 cr. #India biz pic.twitter.com/6zKGoGYqZ7
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 22, 2022
हम आपको बताते हैं कि Bhool bhulaiya 2 ने सबसे पहले अपने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 14.11 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग करी है । कायरा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की इस मूवी ने दूसरे दिन भी 17 से 18 करोड़ के टिकट बुकिंग की खबर मिल रही है ।

भूल भुलैया 2 का overall कलेक्शन 32 – 34 करोड़ तक का पहुंच गया है । ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन की यह फिल्म अपने पहले वीकेंड तक आराम से 50 करोड़ को टच कर लेगी ।
Bhool Bhulaiyaa 2 – 14.11 crores
Love Aaj Kal – 12.40 crores
Pati Patni aur Woh – 9.10 crores
Luka Chuppi – 8.01 crores
Pyaar Ka Punchnama 2 – 6.80 crores
Sonu Ke Titu Ki Sweety – 6.42 crores
बॉलीवुड की सभी मूवीस में से Bhool bhulaiya 2 फर्स्ट डे ओपनिंग कलेक्शन में सबसे आगे निकल चुकी हैं । Bachchan Pandey gangubai heropanti 2 the Kashmir files इन सभी के रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे निकल चुकी हैं । बच्चन पांडे का कलेक्शन 13.25 करोड़ ।
Bhool bhulaiya 2 मूवी Box Office Collection in Hindi आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं।