Prithviraj movie Akshay Kumar – पृथ्वीराज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस ट्रेलर को अपलोड किया है। अक्षय कुमार ने सभी को बताया पहले लांच के दौरान कि उन्होंने कितनी डिफिकल्टी का सामना किया इस पिक्चर को बनाने में और इसमें जो पृथ्वीराज का रोल परफॉर्म करने में ।
यह अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक है इसका ट्रेलर 2 मिनट तक 1 सेकंड के एक्शन के साथ रोमांस से भरपूर है। टेलर के लॉन्च के दौरान अक्षय कुमार भूख होते हुए भी नजर आते दिखाई दिए उनकी आंखों में आंसू छलक उठे ।

Table of Contents
Emotional Movement for Akshay Kumar
पृथ्वीराज की पूरी स्टारकास्ट भी लॉन्चिंग के दौरान मौजूद थी ऐसे में अक्षय कुमार इज फिल्म के बारे में कुछ बातें बता ही रहे थे कि उनको उनकी मां की याद आ गई और उन्होंने कुछ यह कहा यह एक एजुकेशनल मूवी है सभी को सीखना और जानना चाहिए । उन्होंने यह भी कहा है कि अगर मेरी मां मुझे देख रही होगी तो बहुत गर्व महसूस करेगी और इतना कहकर उनकी आंखों में आंसू आ गए।
Simple overview
पृथ्वीराज movie के बारे में अक्षय कुमार ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फिल्म है और उन्होंने ऐसी फिल्म कभी नहीं बनाई अभी तक अपने 30 साल के करियर में ।
फिल्म से जुड़ी और कुछ बातें भी अक्षय कुमार ने बताया कि किसी का रोल प्ले करने के लिए ना कुछ सीखें ना कुछ बोले बस जो डायरेक्टर बताते गए वैसा रोलप्ले अक्षय कुमार करते गए ।
Instagram Caption
अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशल Instagram अकाउंट के कैप्शन मैं कुछ ऐसा लिखा – The immortal story of bravery and valor. This is the story of Emperor Prithviraj Chauhan. The trailer is being released in Hindi, Tamil and Telugu languages. Celebrate. Samrat #PrithvirajChouhan with #YRF50 on 3rd June at your nearest theater.’
Release Date
फिल्म की रिलीज के बारे में अक्षय कुमार ने जिक्र किया कि यह फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इस फिल्म की कहानी और डायरेक्ट किया है डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी ने ।
आप भी हमें कमेंट में जरूर बताएं कि आपको ट्रेलर देखकर कैसा लगा और ट्रेलर देखकर मूवी की क्या रेटिंग हो सकती है।