Manav Vij का जन्म भारत के पंजाब में एक शहर फिरोजपुर में 2 जनवरी 1977 मैं हुआ है ।
Manav Vij को बचपन से ही एक एक्टर बनने का सपना था जो कि उन्होंने पूरा किया वह अपने पेशे से एक मॉडल एक्टर सिंगर और डॉक्टर भी है ।
Manav Vij ने अपने करियर की शुरुआत सबसे पहले पंजाबी मूवीस से कभी उसी के साथ-साथ उन्होंने अपना कदम टेलीविजन सीरियल में भी रखा ।
बॉलीवुड की बात करें तो उन्होंने एक हिंदी फिल्म Shaheed E Azam से अपना डेब्यू किया ।
मानव ने फिर एक के बाद हिंदी Movies में आते गए जैसे कि mummy Punjabi, Mannat, udta Punjab , Naam Shabana जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं ।
मानव को टीवी सीरियल से भी एक अलग पहचान मिली है । टीवी सीरियल्स का एक प्रसिद्ध शो सास भी कभी बहू थी मैं नजर आ चुके हैं । सास भी कभी बहू थी मैं Jyodeep Sahil Virani के किरदार को निभाया है ।

Table of Contents
Manav Vij Family
परिवार की बात करें तो अभी तक इंटरनेट पर इनके माता और पिता का नाम कहीं देखने को नहीं मिलता
बस इनकी शादी के बारे में जरूर बताया जाता है कि उनकी शादी 2005 में Meher Vij से हुई थी ।
अपनी शादी को मुंबई सिटी में धूमधाम से हिंदू रीति रिवाज के हिसाब से करी है । मानव एक हिंदू परिवार से हैं और इनकी कास्ट Khatri है।
Hobbies of Manav Vij
Hobbies की बात करें तो मानव को gyming और horse riding का बहुत ही ज्यादा शौक है ।
Latest movie of Manav Vij
Manav Vij ने हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में अपना रोल प्ले किया है ।
सम्राट पृथ्वीराज मूवी में Mohammed Ghori का किरदार निभा रहे हैं मानव । अक्षय कुमार की फिल्म में मोहम्मद गोरी का एक अहम किरदार है ।
मोहम्मद गोरी ने भारत पर हमला किया था और उसी युद्ध में पृथ्वीराज चौहान की हार हुई थी और मोहम्मद गोरी हैं पृथ्वीराज को मार दिया था ।

Manav Vij Biography in Hindi
आप भी हमें कमेंट कर कर बता सकते हैं कि मोहम्मद गोरी का खलनायक किरदार निभाने वाले Manav Vij की एक्टिंग आपको कैसी लगी?