
Aashram 3 Cast Real Name – आश्रम वेब सीरीज का तीसरा सीजन 3 जून को रिलीज होने वाला है यह भी आपको मैं प्ले पर देखने को मिलेगी आश्रम के 2 सीजन Fans का बहुत प्यार मिला है |
Aashram को इतना और इतनी पॉपुलर के चलते उनके डायरेक्टर हैं तीसरे सीजन को Launch कर दिया है इस वेब सीरीज को डायरेक्ट किया है Prakash Jha ने |
वेब सीरीज के कुछ फेमस किरदार है जैसे कि निर्मला बाबा, भोपा स्वामी, Pammi , उजागर सिंह अनेक ऐसे फेमस केदार जो कि इस वेब सीरीज को सफल बनाते हैं
आज हम इन्हीं किरदारों के रियल नाम इनकी शॉर्ट बायोग्राफी के बारे में जानेंगे |
Table of Contents
1. निर्मला बाबा – बॉबी देओल
बॉबी देओल अपनी कुछ फेमस फिल्में जैसे कि सोल्जर, हमराज, बादल, अजनबी, दोस्ताना जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं |
बॉबी देओल की शादी तान्या आहूजा से हुई है। उनके दो बेटे हैं-आर्यमान-धर्म। बॉबी देओल ने ओटीटी प्लेटफॉर्म मैं अपना डेब्यू आश्रम से किया है |

2. भोपा स्वामी – चंदन रॉय सान्याल
चंदन भाई का जन्म एक बंगाली परिवार में हुआ है उनका जन्म 30 जनवरी 1980 में हुआ है |
चंदन ने अपनी फिल्म की शुरुआत रंग दे बसंती से करी है और के बाद शाहिद कपूर की फिल्म कमीनी में भी नजर आए हैं लेकिन फिल्मों में उनको कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई इसीलिए उन्होंने ओटीटी की तरफ अपना कदम रखा है |
कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चंदन 38 करोड रुपए के मालिक हैं और पी के साथ-साथ मुंबई में कई लग्जरी घर भी है |

3. पम्मी – Aaditi Pahankar
अदिति का जन्म 31 दिसंबर 1994 भारत में हुआ है | आदित्य है हाल ही में एक नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज SHE में अपना रोल प्ले किया है | आदित्य में बॉलीवुड में अपना कदम 2010 में रखा था |
Love Sex Aur Dhokha (2010) ,Kunasathi Kunitari (2011),Lai Bhaari (2014),Gemini Ganeshanum Suruli Raajanum (2017),Mannavan Vanthanadi (2018) जैसी फिल्मों में काम किया है

4. दर्शन कुमार – उजागर सिंह
दर्शन कुमार का जन्म 1 सितंबर 1986 मैं हुआ है | दर्शन कुमार ने अपनी पहली फिल्म प्रियंका चोपड़ा मैरी कॉम फिल्म में अपना रोल निभाया है और सलमान खान की फिल्म तेरे नाम फिल्म में जाति का एक दोस्त बी बने थे |
दर्शन कुमार ने बहुत से टीवी सीरियल में भी काम किया है जैसे कि छोटी बहू, देवों के देव महादेव |

5. ईशा गुप्ता – सोनिया
ईशा गुप्ता का जन्म 28 नवंबर 1985 में दिल्ली में हुआ है | ईशा ने अपने फिल्म की शुरुआत जन्नत 2 (2012) से शुरू की है |
ईशा ने 2007 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का अवार्ड भी अपने नाम किया है |
Jannat 2,Raaz 3,Rustom,Commando 2,Baadshaho,Humshakals,One Day Justice Delivered,Chakravyuh,Total Dhamaal,Paltan,Devi देसी बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम किया है
Aashram 3 Cast Real Name in Hindi
आप भी हमें कमेंट कर कर बता सकते हैं कि आपको आश्रम जैसी वेब सीरीज में कौन सा किरदार सबसे ज्यादा अच्छा लगता है | क्या आप ही आश्रम वेब सीरीज देखना पसंद करोगे | आश्रम के दोनों सीजन आपको कैसे लगे हमें जरूर बताएं
Aashram 3 Cast Real Name ?
निर्मल बाबा – बॉबी देओल,1. निर्मल बाबा – बॉबी देओल
2. भोपा स्वामी – चंदन रॉय सान्याल,
3. पम्मी – Aaditi Pahankar
4. दर्शन कुमार उजागर सिंह
Aashram 3 Release Date in hindi ?
आश्रम वेब सीरीज का तीसरा सीजन 3 जून को रिलीज होने वाला है
Aashram 3 director name ?
इस वेब सीरीज को डायरेक्ट किया है Prakash Jha ने |